RS Shivmurti

चाइनीज मांझे से हेड कांस्टेबल घायल

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

चाइनीज मांझे से हेड कांस्टेबल घायल
वाराणसी।चाइनीज मांझे की चपेट में आने से ज्ञानवापी ड्यूटी में तैनात हेड कांस्टेबल अवनीश राय मड़ौली क्षेत्र में घायल हो गए। घटनास्थल के समीप मौजूद रहे लोगों की मदद से अवनीश को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद अवनीश को छुट्टी दे दी गई है।घटना बुधवार को हुई जब अवनीश ड्यूटी से मडुवाडीह क्षेत्र स्थित अपने घर की तरफ जा रहे थे।अवनीश पूर्व में मडुवाडीह थाने पर भी तैनात रह चुके हैं।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  गंगा के बढ़ते जलस्तर से काशी में संकट, मंदिर और घाट जलमग्न
Jamuna college
Aditya