

हुक्काबारों पर हो सख्त कार्रवाई : सीपी

मजिस्ट्रेट व एसीपी की ज्वाइंट टीम रखेगी नजर करेगी कारवाई
वाराणसी।-पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मातहतों को साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और अवैध रूप से संचालित हुक्काबारों पर ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सीपी ने बताया कि मजिस्ट्रेट व एसीपी की ज्वाइंट टीम होटल, स्पा व हुक्का बार में अवैध रूप से नशे के सेवन और अन्य आपत्तिजनक गतिविधियों पर नकेल कसने के साथ ही सख्त कार्रवाई करेगी । जुआं/सट्टा व गौ-तस्करी जैसे मामलों में भी ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया। प्रमुख चौराहों पर फैण्टम (मोटर साइकिल दस्ता) की मौजूदगी सुनिश्चित करने को कहा। ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत प्रत्येक थाना क्षेत्र में निधर्धारित स्थानों पर आपराधिक दृष्टि से हो बिना नम्बर की गाड़ी, संदिग्ध व्यक्तियों व मजिस्ट्रेट व एसीपी की ज्वाइंट टीम रखेगी नजर, करेगी कार्रवाई उपनिरीक्षकों के कार्यों का होगा मूल्यांकन, डीसीपी को सॉफ्वेयर डेवलप करने का निर्देश वाहनों की चेकिंग। सुगम यातायात हमारी प्राथमिकता, यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाले अतिक्रमण व वाहनों की पार्किंग पर सख्त कार्यवाही करने को कहा। वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल होने वाले बारात डीजे सुगम यातायात के लिए निर्धारित स्थानीय नियमों का सख्ती से अनुपालन कराने और उल्लघंन करने पर अभियोग पंजीकृत कर जब्तीकरण की कार्रवाई करने को कहा। आईजीआरएस व सी.एम. डैशबोर्ड के समस्त पैरामीटर्स का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण व लापरवाही बरतने वाले पर कार्रवाई करने को कहा। प्रत्येक उप निरीक्षक के कार्यो का रिपोर्ट कार्ड तैयार करने को कहा साथ ही अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन को एक साफ्टवेयर डेवलप करने का निर्देश दिया। साफ्टवेयर से प्रत्येक उप निरीक्षक के कार्यों का होगा मूल्यांकन होगा। कम नंबर वाले चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक पर कार्रवाई होगी।