RS Shivmurti

वाराणसी विकास प्राधिकरण परिसर में धूमधाम से मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti


उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देशन में आयोजित हुआ, कार्यक्रम जोनल अधिकारी गौरव प्रकाश रहे मुख्य अतिथि

RS Shivmurti

वाराणसी, 14 अप्रैल 2025।
वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) के प्रांगण में आज संविधान निर्माता, सामाजिक न्याय के पुरोधा भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती गरिमामय वातावरण में मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग के दिशा-निर्देशन में किया गया, जिसमें प्राधिकरण के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जोनल अधिकारी श्री गौरव प्रकाश उपस्थित रहे, जिन्होंने डॉ. अंबेडकर के विचारों व योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “आज का दिन हमें उनके सामाजिक समरसता, शिक्षा और समानता के सिद्धांतों को अपनाने की प्रेरणा देता है।” उन्होंने यह भी कहा कि डॉ. अंबेडकर न केवल एक महान विधिवेता थे, बल्कि भारत के सबसे प्रखर चिंतक और सुधारक भी थे।

इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के दिशा-निर्देशन में आयोजन को सुव्यवस्थित एवं अनुशासित ढंग से संपन्न कराया गया।

प्राधिकरण के अन्य अधिकारियों ने भी डॉ. अंबेडकर के विचारों की प्रासंगिकता पर अपने विचार रखे और समाज में समता, न्याय और भाईचारे की स्थापना हेतु उनके सिद्धांतों को आत्मसात करने की अपील की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि वे अपने कार्यों व आचरण में डॉ. अंबेडकर के आदर्शों को अपनाएंगे।

आयोजन के दौरान अवधेश कुमार पाण्डेय, अनुरूद्ध पाण्डेय, रामबिलास पासवान व्अधिकारियों और कर्मचारिगण उपस्थित रहे

इसे भी पढ़े -  पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा की गयी समीक्षा बैठक, दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
Jamuna college
Aditya