

वाराणसी-आजमगढ़ हाइवे पर स्थित गोला गांव के समीप रविवार देर रात को स्कॉर्पियो व बाइक के टक्कर में दोनों चालक की मौत हो गई। रविवार देर रात 12,30 बजे के करीब वाराणसी से आजमगढ़ के तरफ तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने कट पर मोड कर अपने घर जा रहे बाइक सवार युवक को टक्कर मारते हुए सड़क पर पलट गई। घटना की जानकारी मिलते ही वहां ग्रामीण जुट गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से दोनों घायलों को सी एच सी चोलापुर पहुंचाया जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया स्कॉर्पियो चालक की पहचान सुनील गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासी चंदापुर के रूप में हुई व बाइक सवार नीरज यादव 32 वर्ष निवासी गोला के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया मृतक नीरज यादव दो भाइयों में बड़ा था।
