RS Shivmurti

वाराणसी में 15 साल से फर्जी दस्तावेजों पर रह रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी। उत्तर प्रदेश एटीएस की वाराणसी यूनिट ने मंगलवार रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सारनाथ थाना क्षेत्र से एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है, जो पिछले 15 वर्षों से फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारत में रह रहा था। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बांग्लादेश के बंदरवन जिले के नायककपारा रूमा निवासी होल मोंग सिंग मार्मा के रूप में हुई है। वह मोंग फ्रू मोग के नाम से दस्तावेज बनवाकर वाराणसी के बरईपुर क्षेत्र में रह रहा था।

RS Shivmurti

एटीएस के अनुसार, आरोपी के पास से भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं। पूछताछ में उसने बताया कि वह वर्ष 2010 में मिजोरम के रास्ते अवैध रूप से भारत में दाखिल हुआ था। इसके बाद एक गिरोह की मदद से उसने फर्जी दस्तावेज तैयार कराए।

भारत आने के बाद वह असम और बिहार होते हुए सितंबर 2010 में वाराणसी पहुंचा। यहां सारनाथ स्थित एक बुद्धिस्ट टेंपल में हेल्पर के रूप में काम करने लगा और वहीं के पते पर आधार कार्ड बनवाया। बाद में आर्थिक तंगी के चलते उसने मठ का काम छोड़ दिया और फिलहाल सारनाथ म्यूजियम के पास एक हैंडीक्राफ्ट की दुकान में 15 हजार रुपये मासिक वेतन पर काम कर रहा था।

यूपी एटीएस ने आरोपी के खिलाफ सारनाथ थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कराया है और उसे पुलिस को सौंप दिया गया है। एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। उसे बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

इसे भी पढ़े -  जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई विभिन्न विभागों के कार्यक्रमों/योजनाओं से संबंधित सीएम डैशबोर्ड की बैठक
Jamuna college
Aditya