RS Shivmurti

गाजीपुर में दर्दनाक हादसा: ट्रेलर ने झोपड़ी में सो रहे 5 लोगों को कुचला, तीन बच्चों की मौत

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। गहमर कोतवाली क्षेत्र के मां कामाख्या धाम के पास शुक्रवार देर रात एक तेज़ रफ्तार ट्रेलर ने झोपड़ी में सो रहे एक ही परिवार के पांच लोगों को कुचल दिया। इस दर्दनाक घटना में तीन मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घायलों को तत्काल भदौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रेलर हादसे के बाद फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे बिहार बॉर्डर के पास से पकड़ लिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रेलर की रफ्तार बहुत अधिक थी और ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह भयानक हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है और ट्रेलर चालक से पूछताछ की जा रही है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  नवागत एसडीएम के लिए चुनौती बना जमानियां-धरम्मरपुर पक्का पुल पर ओवरलोड वाहन
Jamuna college
Aditya