RS Shivmurti

गंगा में ट्रैफिक जाम, अब आसानी से नहीं मिलेगा नाव लाइसेंस

खबर को शेयर करे

वाराणसी। गंगा में नावों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। इससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती जा रही है। जल पुलिस के साथ ही सैलानियों के लिए भी यह मुश्किल का सबब बन गया है। ऐसे में जल पुलिस ने नगर निगम प्रशासन से अनुरोध किया है कि धड़ल्ले से नावों का लाइसेंस जारी न करे।

RS Shivmurti

गंगा में नावों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है। पिछले एक साल में 150 से अधिक नावें गंगा में उतारी गईं। वहीं दर्जनों नावों का निर्माण हो रहा है। वहीं तैयार लगभग 150 नावों के लाइसेंस के लिए नाविकों ने नगर निगम में आवेदन किया है।

जल पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि शाम के समय जब गंगा आरती होती है तब गंगा में नावों का संचालन चुनौतीपूर्ण हो जाती है। घाटों के पास नाव खड़ा करने में भी काफी मुश्किल हो जाती है। इसके लिए जगह कम पड़ जाती है। बताया कि फिलहाल गंगा में 1800 से 1900 नावों का संचालन हो रहा है।

इसे भी पढ़े -  आदमपुर में पाक्सो एक्ट के अन्तर्गत फर्जी मुकदमा लिखाये जाने के सम्बन्ध में वादिनी के विरूद्ध पंजीकृत हुआ मुकदमा
Jamuna college
Aditya