magbo system

Editor

शराब दुकान के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शनः अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने का विरोध, धरने पर बैठीं महिलाएं

VK Finance


गहमर कोतवाली क्षेत्र के हरकरनपुर गांव में महिलाओं ने शराब दुकान के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बारा न्याय पंचायत के इस गांव की महिलाएं देसी शराब की भट्टी पर एकत्र हुईं।
पिछले दस दिनों से विरोध कर रही महिलाओं का कहना है कि शासन-प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। प्रशासन के सहयोग से दुकान खुलने की खबर पर महिलाओं ने फिर विरोध करने का निर्णय लिया।
बीसी सखी और अन्य महिला समूहों की सदस्यों ने आबकारी विभाग की सीमा मौर्या को बताया कि पहले से मौजूद देसी शराब की भट्टी से ही परेशानी है। अब अंग्रेजी शराब की दुकान खुलने से स्थिति और बिगड़ जाएगी। महिलाओं ने कहा कि शराब पीकर लोग छेड़खानी और बदतमीजी करते हैं। इससे उनका रास्ता चलना मुश्किल हो जाता है।

महिलाओं ने किसी भी सूरत में दुकान का संचालन नहीं होने देने की बात कही। आबकारी विभाग की सीमा मौर्या ने बातचीत से समाधान निकालने का आश्वासन दिया। लेकिन महिलाएं नहीं मानीं और रात तक धरने पर बैठने का निर्णय लिया।

मौके पर कोतवाली प्रभारी अशेष नाथ सिंह, नायब तहसीलदार पंकज कुमार और चौकी प्रभारी विवेक कुमार पाठक समेत अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे। खबर लिखे जाने तक धरने पर महिलाओं की संख्या बढ़ती जा रही थी।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment