RS Shivmurti

22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह राष्ट्रीय उत्सव के तौर पर मनाया जाएगा

खबर को शेयर करे

22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह राष्ट्रीय उत्सव के तौर पर मनाया जाएगा। सीएम योगी मंगलवार को अयोध्या दौरे पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रदेश में शराब की बिक्री नहीं होगी।

RS Shivmurti

सीएम ने कहा, सभी सरकारी भवनों की सजावट कराई जाएगी। आतिशबाजी होगी। 14 जनवरी को योगी स्वच्छता अभियान शुरू करेंगे। उन्होंने अयोध्या में स्वच्छ्ता का ‘कुंभ मॉडल’ लागू करने को कहा है।

बाहर से आने वाले लोगों का होगा वैरिफिकेशन

सीएम ने कहा कि अयोध्या में होटल और धर्मशालाएं हैं। होम स्टे की व्यवस्था भी है। टेंट सिटी की संख्या और बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा, कुंभ की तर्ज पर अयोध्या में 25-50 एकड़ में भव्य टेंट सिटी तैयार कराएं। बाहर से आने वाले लोगों का वैरिफिकेशन हो।

डिजिटल टूरिस्ट एप पर मिलेगी अयोध्या की पूरी जानकारी

बैठक से पहले योगी ने रामलला और हनुमान गढ़ी का दर्शन-पूजन किया। इसके बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या का डिजिटल टूरिस्ट एप इसी सप्ताह तैयार करवा लें। इसमें अयोध्या में मौजूद सभी आधारभूत सुविधाओं एवं प्रमुख स्थलों की जानकारी वॉक थ्रू के माध्यम से उपलब्ध हो।

इसे भी पढ़े -  Chandauli News: पुलिस लाइन में तैनात 13 उपनिरीक्षकों का थानों में ट्रांसफर, इलिया कस्बा चौकी प्रभारी लाइन हाजिर
Jamuna college
Aditya