पत्नी के सदमे में पति ने फांसी लगाकर दे दी जान

खबर को शेयर करे

रामनगर(वाराणसी) ।स्थानीय थाना अंतर्गत रामपुर वार्ड में रविवार को सुबह नौ बजे 45 वर्षीय अवधेश कुमार ने रामपुर स्थित अपने आवास के छत पर टिन शैड में लोहे वाले पाइप के सहारे प्लास्टिक वाली रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना मिलते ही रामनगर पुलिस मौके पर पहुंची । शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार 22 जनवरी 20 25 को अवधेश की पत्नी दुर्गावती ने घरेलू कारणों से फांसी लगाकर जान दे दी थी। उसके उसके बाद से पति अवधेश पत्नी की याद गुमसुम रहा करता था। अवधेश ने अपने पिता सत्य प्रकाश से आज सुबह 8:00 बजे इस मामले में बातचीत भी किया था । पिता के काफी समझाने के बावजूद अवधेश अपने बेल्डिंग की दुकान पर न जाकर घर की छत पर चला गया। और उसने पत्नी के वियोग में ऐसा आत्मघाती कदम उठा लिया। मृतक के घर के पास ही वेल्डिंग की दुकान खोल रखी थी। मृतक अपने एक पुत्र को गोद देने के बाद दो बच्चों के साथ रहता था। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था।

इसे भी पढ़े -  किसान उत्थान एवं सम्मान हेतु हुआ मंथन,समृद्धि की द्योतक किसानी आज लाचारी की हो गयी है परिचायक
Shiv murti
Shiv murti