RS Shivmurti

तीन पालियों में होंगी विद्यापीठ की सेमेस्टर परीक्षाएं, 2 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

खबर को शेयर करे

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और उससे संबद्ध कालेजों की सेमेस्टर परीक्षाएं तीन पालियों में होंगी। इसमें पांच जिलों के दो लाख से अधिक परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। सेमेस्टर परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से समयसारिणी जारी कर दी गई है।
विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेज वाराणसी के साथ ही चंदौली, भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र में संचालित होते हैं। यहां यूजी की परीक्षाओं को लेकर तिथि के साथ ही केंद्र पर भी मुहर लगा दी गई है। बीए, बीएससी, बीकाम की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 16 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेंगी। तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 फरवरी और पांचवें सेमेस्टर की चार मार्च तक होंगी।
परीक्षा नियंता डा. सुनीता पांडेय ने बताया कि तीन पालियों में परीक्षाएं होंगी। पहले दो पालियों में ही परीक्षा होती है। तीन पालियों की वजह से परीक्षा तय समय पर समाप्त हो जाएंगी।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने तहसील दिवस पर एडीएम को सौंपा ज्ञापन
Jamuna college
Aditya