Varanasi.संस्थान बरेका तथा काशी काव्य संगम के संयुक्त तत्त्वाधान में साहित्यकार स्वर्गीय गोविंद लाल यादव “व्यथित” को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया lइस अवसर पर राष्ट्रीय कवित्री डॉक्टर नसीमा निशा जी ने कहा कि व्यथित जी के निधन से साहित्य के आकाश का एक तारा टूट गया जिससे साहित्य के अपूर्णीय क्षति तो हुई है साथ ही हम सभी उनके साथी काफी मर्माहत है lउनकी मृत्यु दिनांक 27/ 12 /2023 को हुआ वह जैतपुरा,वाराणसी के रहने वाले एक नामचिन कवि रहेl इस अवसर पर सर्वश्री आलोक सिंह बेताब, अखलाक भारतीय ,विकास विदीपत्, ओम प्रकाश चंचल ,परमहंस तिवारी परम, श्रीमती मधुलिका राय, श्रीमती करुणा सिंह, श्रीमती बीना राय इत्यादि लोग उपस्थित रहेl सभी लोगों ने व्यथित जी के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कियाl अंत में सभी लोगों ने व्यथित जी के आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करते हुए 2 मिनट का मौन रखा lअंत में सचिव संस्थान आलोक कुमार सिंह ने सभी लोगों का धन्यवाद किया l