वाराणसी मंडल महिला टीम ने बस्ती को हराकर जीता फाइनल, जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

खबर को शेयर करे

अंबेडकरनगर के एकलव्य स्टेडियम में चल रही आमंत्रण महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में बस्ती को 28-16 से हराकर पहला स्थान प्राप्त किया। इस जीत के साथ वाराणसी मंडल ने अपनी जीत का सिलसिला कायम रखा और प्रतियोगिता में अपनी पूरी ताकत का प्रदर्शन किया।

खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए बस्ती की टीम को हराया, जिससे वाराणसी मंडल ने प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में टीम की रणनीति, कौशल और एकजुटता ने उन्हें फाइनल तक पहुँचाया और अंततः विजयी बनायी।

जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों को उनकी शानदार उपलब्धि पर सम्मानित किया और कैश प्राइज देकर उनका मान बढ़ाया। जिलाधिकारी के इस सम्मान से खिलाड़ियों में उत्साह और आत्मविश्वास का संचार हुआ। यह जीत न केवल वाराणसी मंडल की टीम के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।

इसे भी पढ़े -  स्वर्गीय सौरभ सिंह विशाल के स्मृति में 20 दिवसीय GPL-8 संस्करण ग्रामीण प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ