RS Shivmurti

चौकी इंचार्ज मोहन सराय ने निभाया इंसानियत का फर्ज

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

13 मार्च को मध्य प्रदेश के रीवां से बाबा का दर्शन करने वाराणसी आये 3 युवक बस की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गए थे

RS Shivmurti

2 घायलों सुधांशु त्रिपाठी और राहुल शुक्ला का उपचार रोहनियां के अनंत अस्पताल में चल रहा है।

आज सुधांशू त्रिपाठी की तबियत ज्यादा बिगड़ गई और डॉक्टरों ने तत्काल खून की व्यवस्था करने को कहा

दूसरे प्रदेश के रहने वाले परिजन खून की व्यवस्था नही कर पा रहे थे और परेशान थे

सूचना मिलने पर मोहन सराय चौकी प्रभारी सुफियान खान ने इंसानियत का फर्ज निभाते हुए तत्काल IMA जाकर रक्तदान किया और एक जीवन बचाने में मदद की।

इसे भी पढ़े -  काशीविश्वनाथ धाम में ज्ञानवापी परिसर की सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल, परखी गई सुरक्षा बलों की सतर्कता
Jamuna college
Aditya