RS Shivmurti

समीक्षा बैठक के दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों से 7 करोड़ 20 लाख रुपए की कार्य योजना के लिए मांगा प्रस्ताव

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

रोहनिया विधायक ने ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को किया सम्मानित

RS Shivmurti

राजातालाब।आराजी लाइन विकासखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को आराजी लाइन ब्लॉक प्रमुख नगीना सिंह पटेल की अध्यक्षता में तथा खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव की देखरेख में मंगलवार को विकासखंड क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों की एक आवश्यक बैठक किया गया। बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने दीप प्रज्वलन कर किया। बैठक के दौरान कृषि विभाग के प्रवीण कुमार, शिक्षा विभाग के रज्वल अली, स्वास्थ्य विभाग के मनोज कुमार,क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी गुलाबचंद यादव, एडीओ समाज कल्याण प्रमोद पटेल, पशु चिकित्सा अधिकारी संतोष कुमार राव, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुजीत सिंह द्वारा अपने-अपने विभाग की योजनाओं पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव ने क्षेत्र पंचायत की कार्य योजना तथा आवास व मनरेगा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। विकास कार्यों के समीक्षा बैठक के दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों से 2025- 26 के लिए अब तक का सबसे बड़ी 7 करोड़ 20 लख रुपए की कार्य योजना के लिए प्रस्ताव मांगा ।बैठक के दौरान मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सोनी पटेल तथा ब्लॉक प्रमुख नगीना सिंह पटेल एवं प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल ने संयुक्त रूप से उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मियों तथा श्रमिकों को सम्मानित किया तथा उपस्थित सभी ग्राम प्रधानो तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अबीर गुलाल लगाकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उपहार भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन अनिल विश्वकर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन ब्लॉक प्रमुख नगीना सिंह पटेल ने किया। इस अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष मुकेश पटेल, क्षेत्र पंचायत सदस्य जिलाध्यक्ष अनिल पटेल, संतोष यादव, मनोज वर्मा,अजय दुबे, संजय यादव, विजय गुप्ता, गोविंद पटेल, रामशरण यादव, शकील अहमद, संजीव कुमार कश्यप, श्रीनाथ पटेल ,श्यामलाल चौहान, मनीष जायसवाल, इत्यादि प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य गण शामिल रहे।

इसे भी पढ़े -  आगामी होली त्योहार और रमजान माह पर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत
Jamuna college
Aditya