RS Shivmurti

अवैध ट्रांसफार्मर फटने से हड़कंप, SDO-JE सस्पेंड, लाइनमैन व अधिकारी बर्खास्त

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

गाजीपुर

RS Shivmurti

गाजीपुर। विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ जमानिया के अंतर्गत उपकेंद्र भदौरा के उसिया फीडर के ग्राम उसिया में एक निजी आइस फैक्ट्री का अवैध तरीके से लगाया गया 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने के दस मिनट बाद ही तेज धमाके के साथ फटने के गम्भीर मामले को संज्ञान में लेते हुए ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर एसडीओ कमलेश कुमार व जेई शशिकांत पटेल को सस्पेंड करने के साथ ही संविदा लाइनमैन मंटू व सब स्टेशन आफिसर आजाद सिंह कुशवाहा को बर्खास्त कर दिया गया है। कार्रवाई से जिले के बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है। इस मामले में विभाग के अधिकारियों ने ठेकेदार सद्दाम समेत मंटू के खिलाफ थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया है।

इसे भी पढ़े -  महाविद्यालय का 34वां क्रीड़ा समारोह
Jamuna college
Aditya