RS Shivmurti

बरसाना की होली से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार का एक्सीडेंट

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

फिरोजाबाद में बरसाना की होली से लौट रहे कानपुर के श्रद्धालुओं की कार का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें दो की मौत हो गई। वहीं 14 लोग गंभीर घायल हुए। टूंडला के उसायनी माता वैष्णो देवी मंदिर के पास ये हादसा हुआ है।
“एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से लड़कर दूसरी साइड में पलट गई। जिसके बाद वह सामने से आ रही ईको से टकरा गई। हादसे में सेलेरियो कार के चालक देवेंद्र मिश्रा और एक महिला श्रद्धालु बीना अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक किदवई नगर कानपुर के रहने वाले थे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  बद्रीनाथ में हुई बारिश
Jamuna college
Aditya