RS Shivmurti

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व संध्या पर महिलाओं ने अपने अधिकार के बारे में हुई जागरूक

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

रोहनिया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर पंडितपुर गांव में शुक्रवार को विश्व ज्योति जनसंचार समिति के तत्वावधान में संस्था समन्वयक प्रमोद पटेल और शर्मीला के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिलाओं और लड़कियों के लिए अधिकार, समानता व सशक्तिकरण के बारे में जागरूक किया गया।समारोह में गांव की बच्चियों द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए गए, महिलाओं ने सशक्तिकरण पर आधारित गीत गाए, और प्रेरणा कला मंच के कलाकारों ने “गंगा हो या गांगी” नामक नाटक का मंचन किया। इस नाटक के विषय पर चर्चा संस्था निदेशक प्रवीण जोशी द्वारा की गयी।महिलाओं के अधिकारों पर प्रियंका तिवारी (महिला कल्याण विभाग) और एसआई मानसी चौरसिया (मिशन शक्ति टीम रोहनिया) ने विचार साझा किए, प्रधानाचार्य सचेन्द्र कुमार मिश्र (आदर्श इ०का०)ने अपने विचार रखें पंडितपुर जितेंद्र की टीम ने महिलाओं के सम्मान में गीत प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का संचालन शर्मिला व सुनिधि ने तथा धन्यवाद ज्ञापन दयाकर पामाशेट्टी ने किया।इस अवसर पर सोनी, सीमा, शकीला, कावेरी, संजू, नीलू, ममता, शीला, सपना, अनिल , ग्राम प्रधान रीता भारद्वाज, बबलू, रमाशंकर इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  जिला पंचायत अध्यक्ष ने किसानों को नि:शुल्क वितरण किया चना मटर का किट
Jamuna college
Aditya