RS Shivmurti

नई दिल्ली-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस में छूटा यात्री का लैपटॉप, रेल कर्मियों ने लौटाया

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी: नई दिल्ली-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12582) के बी-4 कोच की बर्थ संख्या 13 पर यात्रा कर रहे 45 वर्षीय यात्री केशव कुमार ने 5 मार्च को अपनी यात्रा शुरू की और 6 मार्च को बनारस स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 6 पर उतरकर बाहर निकल गए।
स्टेशन से बाहर निकलने के बाद उन्हें याद आया कि उनका लैपटॉप ट्रेन में छूट गया है। वह तुरंत अपने कोच के पास लौटे और कोच अटेंडेंट प्रदीप यादव और अटेंडेंट सुपरवाइजर आलोक रंजन को घटना की जानकारी दी। इसके बाद आलोक रंजन ने बेड रोल इंचार्ज प्रदीप कुमार गुप्ता (जूनियर इंजीनियर/बेड रोल/बनारस) को सूचित किया, जिससे कोचिंग डिपो अधिकारी विनीत रंजन को भी इस मामले की जानकारी दी गई।
कोचिंग डिपो अधिकारी/बनारस के निर्देशानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए कोच अटेंडेंट से संपर्क कर कोच में लैपटॉप खोजा गया और यात्री केशव कुमार को सुरक्षित लौटा दिया गया।
इस घटना पर संज्ञान लेते हुए मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने संबंधित रेल कर्मियों की ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और त्वरित कार्रवाई की सराहना की।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  हजरत अली शेरे खुदा के जन्मदिन पर 25 किलो का केक काटकर मनाया गया
Jamuna college
Aditya