



सोनभद्र। अनपरा में उच्च प्राथमिक विद्यालय,परासी द्वितीय में मंगलवार को वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया जिसमें में विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ज्योति पुंज महिला मंडल,अनपरा तापीय परियोजना की अधक्षया सुमन कटियार, विशिष्ट अतिथि के रुप में उपाध्यक्ष किरन चौधरी एवं महिला मंडल की वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्या अनुराधा व शालिनी तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या सावित्री देवी आदि शिक्षिका गढ़ उपस्थित थीं। सांस्कृतिक कार्यक्रम का निर्देशन एवं संचालन सहायक अध्यापिका शैल चौधरी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा झांसी की रानी नृत्य नाटिका प्रस्तुति की विशेष सराहना की गयी एवं संचालन कर्ता को बधाई देते हुए समस्त बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी ब्यूरो चीफ सोनभद्र