


लोहता : लोहता थाना परिसर में आज बुधवार को होली व रमजान त्यौहार को लेकर पुलिस अधिकारियों से संग पीस कमेटी की बैठक हुई। वहीं इस बार होली में रंग शुक्रवार को खेला जाएगा। जिससे उसी दिन जुमा भी पड़ रहा है। वहीं जुम्मा और होली एक दिन पड़ जाने से लोहता पुलिस अलर्ट हो गया है। शांति पूर्वक धार्मिक कार्यक्रमों को निपटाने के लिए पीस कमेटी की बैठक हुई। डीसीपी वरुणा चंद्रकांत मीणा ने ग्रामीणों से होली व ईद का त्योहार मिल-जुलकर मनाने का आह्वान किया है।पीस कमेटी की बैठक एडीसीपी नीतू एसीपी संजीव कुमार शर्मा की देखरेख में आयोजित की गई। एसीपी ने कहा कि सभी लोग मिल-जुलकर रमजान एवं होली के त्योहार मनाएं। कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। कोई भी दिक्कत होने पर थाना पुलिस को तत्काल सूचित करें। इस अवसर पर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार व महमूदपुर प्रधानपति इम्तियाज हाशमी, भाजपा नेता शशिकांत श्रीवास्तव, हंसलाल साहनी,मैजुद्दीन, विजय जायसवाल, परमानंद सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
