RS Shivmurti

6 मार्च को निकलेगा आबकारी दुकानों के लिए ई-लाटरी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

गाजीपुर

RS Shivmurti

6 मार्च को निकलेगा आबकारी दुकानों के लिए ई-लाटरी

गाजीपुर। जनपद की फुटकर बिक्री की आबकारी दुकानों के व्यवस्थापन हेतु ई-लाटरी पोर्टलhttps://exciseelotteryup.upsdc.gov.in पर आवेदन आमंत्रित किये गये थे, जिसकी ऑनलाइन ई-लाटरी दिनंाक 06.03.2025 को अपरान्ह् 04.00 बजे से आई0टी0आई0 ग्राउण्ड, समा्रट ढाबा के सामने, निकट सैनिक चौराहा, गाजीपुर में होना नियत है। उ0प्र0 आबकारी फुटकर बिक्री अनुज्ञापनों के व्यवस्थापन नियमावलियों के अन्तर्गत जनपद की फुटकर बिक्री दुकानों के अनुज्ञापियों के चयन हेतु गठित जिला स्तरीय चयन समिति की उपस्थिति में किया जायेगा।

इसे भी पढ़े -  जमीनी विवाद में मारपीट, दो पक्षों के बीच तकरार में चोटें आईं
Jamuna college
Aditya