

वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र के चांदपुर में मंगलवार को झूल्लूर पुत्र रूपचंद, निवासी चांदपुर, थाना मंडुवाडीह को सूचना कि मारूका माता मंदिर, चांदपुर के सामने एक कूड़ा बीनने वाले व्यक्ति, जो सीवर की पुलिया में रहता था, की मृत्यु हो गई है।

इस सूचना पर उपनिरीक्षक राहुल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। आसपास के लोगों ने बताया कि उक्त व्यक्ति विगत कई वर्षों से चांदपुर क्षेत्र में कूड़ा बीनने का कार्य कर रहा था, जिसकी अचानक मृत्यु हो गई।
मृतक के परिजनों के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, परंतु कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।