RS Shivmurti

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान उ0प्र0 सरकार की केवल एक योजना ही नहीं अपितु एक अभियान है-सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

यह ऐसा अभियान है जिसके द्वारा प्रदेश के प्रत्येक युवा को स्वरोजगार से जोड़ते हुए आत्मनिर्भर बनाना है-मंत्री राकेश सचान

RS Shivmurti

योजनान्तर्गत प्रत्येक पात्र लाभार्थी को रू 5 लाख तक ब्याज मुक्त ऋण दिये जाने का प्राविधान

मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने युवाओं के लिए नई तकनीकी और नवाचार को बढ़ावा देने पर दिया जोर

भारतीय अर्थ व्यवस्था को ध्यान में रखकर योजना बनायी गयी है-मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’

 वाराणसी। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान अन्तर्गत वाराणसी एवं आजमगढ़ मण्डल का संयुक्त वृहद ऋण वितरण शिविर कार्यक्रम मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान की उपस्थिति में शनिवार को बड़ा लालपुर स्थित पं. दीनदयाल हस्तकला संकुल सभागार में हुआ। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथिगण का स्वागत उमेश कुमार सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग एवं उपायुक्त उद्योग द्वारा पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्रम प्रदान कर किया गया। समाधान समिति के विशेषज्ञ अमित अग्रवाल द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान का विभिन्न प्रोजेक्ट प्रोफाईल के साथ विशेष प्रस्तुतीकरण किया गया। 
  मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान उ0प्र0 सरकार की केवल एक योजना ही नहीं अपितु एक अभियान है। यह एक ऐसा अभियान है जिसके द्वारा प्रदेश के प्रत्येक युवा को स्वरोजगार से जोड़ते हुए आत्मनिर्भर बनाना है। योजनान्तर्गत अगले 10 वर्षों तक प्रति वर्ष 1 लाख युवाओं को स्वरोजगार हेतु सक्षम बनाने का लक्ष्य है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 24 जनवरी 2025 को यू०पी० दिवस के अवसर पर इस अभियान का शुभारम्भ किया गया। इस अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक पात्र लाभार्थी को रू 5 लाख तक ब्याज मुक्त ऋण दिये जाने का प्राविधान है। इस अभियान के अन्तर्गत दोनों मण्डलों से लगभग 9000 आवेदन विभिन्न बैंक शाखाओं को प्रेषित किया गया, जिसमें लगभग 2100 लाभार्थियों

के रू0 821 लाख के ऋण स्वीकृत तथा लगभग 700 लाभार्थियों के रू0 300 लाख के ऋण वितरित किये जा चुके हैं। मात्र एक माह में ये प्रगति उत्साहजनक है, साथ ही उद्योग विभाग और बैंक के अधिकारियों को मिशन मोड में कार्य करते हुए इस वित्तीय वर्ष का लक्ष्य प्राप्त किया जाना है।
उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि वैश्विक परिदृश्य में बांग्लादेश जो कि विश्व का दूसरा सबसे बड़ा टैक्सटाइल उत्पादक है, आंतरिक चुनौतियों का सामना कर रहा है। वाराणसी और उ०प्र० के टैक्सटाइल सेक्टर को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। हमारे युवाओं के लिए नई तकनीकी और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया गया।
उत्तर प्रदेश के आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र “दयालु” ने अपने सम्बोधन में कहा कि उ0प्र0 सरकार द्वारा भारतीय अर्थ व्यवस्था को ध्यान में रखकर योजना बनायी गयी है, जिससे युवा उद्यमियों को लाभ प्राप्त हो रहा है।
विधायक, सैयदराजा, चंदौली सुशील सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत सरकार एवं राज्य
सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजना का अधिकाधिक लाभ युवाओं को मिल रहा है, जिससे सूक्ष्म उद्यम की स्थापना में तेजी आयी है। विधायक, चकिया, चंदौली आचार्य कैलाश नाथ खरवार ने अपने उद्बोधन में समाज के आर्थिक उत्थान के लिए युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किये जाने के उद्देश्य से योजना के महत्व को रेखांकित किया।
इस अवसर पर जनपद के प्रमुख 09 बैंकों- यूनियन बैंक आफ इण्डिया, स्टेट बैंक आफ इण्डिया, बड़ौदा यू०पी० बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, इण्डियन बैंक, बैंक आफ इण्डिया, एचडीएफसी बैंक लि0, केनारा बैंक, मशीनरी एवं उपकरण निर्माताओं तथा योजना के नालेज पार्टनर समाधान समिति द्वारा स्टाल प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर मुख्य मंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के जनपद वाराणसी-5, चंदौली-2, गाजीपुर-2, जौनपुर-2, आजमगढ़-3, बलिया-3 और मऊ-3 के कुल 20 लाभार्थियों को अतिथिगण द्वारा चेक वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना में सिल्क उत्पाद, उडेन लेकरवेयर एवं गुलाबी मीनाकारी के कुल 3 लाभार्थियों को टूलकिट वितरण किया गया। इसके अलावा परम्परागत कारीगरों के आर्थिक विकास हेतु संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत 3 लाभार्थियों को टूलकिट वितरण किया गया। अनुसूचित जाति/जनजाति प्रशिक्षण, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
कार्यक्रम में उपर्युक्त अतिथि के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर नगर निगम, अशोक तिवारी, हंसराज विश्वकर्मा, सदस्य विधान परिषद, डॉ अवधेश सिंह, विधायक पिण्डरा, विद्या सागर राय, महानगर अध्यक्ष, नवीन कपूर, महानगर महामंत्री, आयुष मंत्री के पीआरओ गौरव राठी एवं संयुक्त आयुक्त उद्योग, आजगमगढ़ मण्डल, अग्रणी जिला प्रबन्धक, आजमगढ़ एवं वाराणसी मण्डल के सभी उपायुक्त उद्योग, सहायक आयुक्त उद्योग, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारी, वाराणसी एवं आजमगढ़ मण्डल से सभी जिलों से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान एवं प्रशिक्षण योजनाओं के कुल 1000 लाभार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा सभी सम्मानित अतिथियों, अधिकारीगण, लाभार्थियों, वेण्डर्स एवं बैंकर्स को धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस
कार्यक्रम का संयोजन परिक्षेत्रीय उद्योग कार्यालय, वाराणसी मण्डल द्वारा किया गया।

इसे भी पढ़े -  पुलिस विभाग में होगी लिखित परीक्षा
Jamuna college
Aditya