


प्रेम रतन सम्मान से कई हस्तियां सम्मानित

रामनगर, (वाराणसी) काशीवार्ता। काशी हिंदू विश्वविद्यालय वैदिक विज्ञान केंद्र के सभागार में शनिवार की सायं विद्या प्रेम संस्कृति न्यास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में *तुझको क्या हो गया बनारस* पुस्तक के विमोचन के मौके पर इस वर्ष का प्रेम रतन सम्मान डॉ अनूप वशिष्ठ, विद्या श्री सम्मान डॉ मुक्ता एवं सर्वश्रेष्ठ लघु कथाकार सम्मान श्री संतोष परिहार को दिया गया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर एवं काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुल गीत के साथ हुआ इस अवसर पर दिल्ली मध्य प्रदेश गाजियाबाद नोएडा बनारस चंदौली और उसके आसपास के क्षेत्र से कई साहित्यकार एवं कवियों की उपस्थिति रही इस अवसर पर संस्था द्वारा विशिष्ट मंचासिन लोगों को सम्मानित भी किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सविता चड्ढा ने किया मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर आनंद वर्धन, विशिष्ट अतिथि के रूप में अशोक कुमार ज्योति मंचासीन रहे कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर कल्पना पांडे और आभार ज्ञापन डॉक्टर राकेश सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रोफेसर विद्या पांडे, सत्येंद्र किशोर पांडे, सैयद अली नादिर, जमजम रामनगरी, अमूल्य चन्द्र सिन्हा,नूरुल शेख,राजेश्वर पांडे, डॉ रंजना दुबे , कुलदीप सिंह दीप, डॉ अनिल सिंह,इशरत जहां, संतोष अग्रहरि, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।