RS Shivmurti

कन्वेंशन सेंटर में मानस कथा का आयोजन

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

काशी के नगर निगम गुजरात कन्वेंशन सेंटर में मानस कथा का आयोजन हो रहा है इस आयोजन के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए संस्था के ने कहा कि मैं आप लोगों सेनिवेदन करना चाहता हूं कि 12 ज्योतिर्लिंग की हमारी राम कथा की यात्रा चल रही है परिक्रमा चल रही है मानस श्लोक के अनुसार चल रही है हमारा काशी क्षेत्र में आ रहा है क्योंकि काशी यह विश्व में मुक्ति की भूमि इस प्रकार से मानी जाती है इसलिए इस कथा का केंद्र बिंदु विषय मुक्ति है मानस मुक्ति इस रामचरितमानस की भूमिका को हम 9 दिन में उजागर करने जा रहे हैं इस कथा में कल सुबह 8:30 बजे शोभा यात्रा निकलेगी जिसमें संतों का आगमन होगा और हाथी के ऊपर हमारे सद्गुरु श्री ब्रह्मा चैतन्य जो कि इस दुनिया में नहीं है उनका विग्रह होगा ।इस कथा में महाराष्ट्र और देश विदेश से आए हुए करीबन 1200 श्रद्धालु है जो इस कथा में शरीक होने जा रहे हैं पूर्व में चले आ रहे कार्यक्रमों का भी इस शोभायात्रा में समापन होगा शोभा यात्रा निगम परिसर में निकलेगी और फिर 10:30 बजे तक यही पर समाप्त होगी शोभा यात्रा होने के बाद शाम 5:30 बजे इस कथा का शुभारंभ होगा यह कथा रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में होने जा रही है जो एक बहुत ही बेहतरीन जगह है महाराष्ट्र गुजरात और कर्नाटक से ज्यादातर लोग आ रहे हैं और यूरोप और अमेरिका और कुछ गल्फ कंट्री से भी से भी लोग आ रहा है। इस प्रकार से यह आयोजन भाव और बेहतरीन होने जा रहा है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  वाराणसी जोन-1 की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरूद्ध सील की कार्यवाही सम्पादित की गयी
Jamuna college
Aditya