RS Shivmurti

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रदेश सरकार पर लगाया आरोप

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

महाकुंभ में श्रद्धालुओं को झेलनी पड़ी दुर्व्यवस्था

RS Shivmurti

रोपवे पर सुप्रीम कोर्ट के रोक का निर्णय बताया सही

वाराणसी- कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रयाग महाकुंभ मेले की अव्यवस्थाओं को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने श्रद्धालुओं को हुई परेशानियों के लिए योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। लहुराबीर स्थित अपने आवास पर बृहस्पतिवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में अजय राय ने कहा कि सरकार ने भव्य कुंभ, दिव्य कुभ का नारा दिया, जिससे प्रभावित होकर देशभर से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे, लेकिन वहां उन्हें दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। कहा कि वीआईपी लोगों को तो सारी सुविधाएं दी गईं, लेकिन आम श्रद्धालु 40-45 किलोमीटर तक पैदल चलने को विवश हुए। कुछ लोगों ने सिर पर गठरी रखी, तो कुछ ने अपने बच्चों को कंधे पर बैठाकर गंगा स्नान किया। यह सरकार की दुर्व्यवस्था और कुप्रबंधन का ही परिणाम था कि लाखों श्रद्धालुओं को अपमान झेलना पड़ा। आमजन का ईश्वर तथा संगम के प्रति जो अगाध श्रद्धा और आस्था थी, वह सरकार के बदइंतजाम पर भारी पड़ी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने रोपवे परियोजना पर भी सवाल उठाया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अन्य योजनाओं की तरह यह पूर्णतः निरर्थक, अव्यावहारिक योजना है। श्री राय ने कहा कि इस रोपवे योजना व्यवहारिक रूप से सही होंगी। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस प्रोजेक्ट पर रोक लगाए जाने को सही निर्णय बताया। अजय राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में कई ऐसी योजनाएं पिछले 10 वर्षों से चल रही हैं जिनको लेकर स्थानीय प्रशासन और सरकार को कोई जानकारी नहीं है। फिर चाहे मां गंगा की गोंद में बिना एनजीटी की अनुमति के टेंट सिटी बनाना, गंगा में नहर बनाने जैसा मूर्खतापूर्ण कार्य करना, बंदरगाह बनाने की बात हो या फिर पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट माने जाने वाले रोपवे से जुड़ा मामला ही क्यों न हो। ये सारे अतार्किक और मूर्खतापूर्ण कार्य स्थानीय प्रशासन की देखरेख में होने के बावजूद आज सवालों के घेरे में है। मैने इन सभी योजनाओं के शुरू होते वक्त ही इनके औचित्य पर प्रश्निचह्न लगा दिया था, जो आज सच साबित हो रही है।रोपवे पर सुप्रीम के शुरू होते समय ही हम लोगों ने कहा था कि बनारस में मेट्रो जैसी योजनाएं कोर्ट के रोक का निर्णय बताया सही।

इसे भी पढ़े -  नेहरू युवा केन्द्र चन्दौली द्वारा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन
Jamuna college
Aditya