RS Shivmurti

शिवगुरु जागरण में कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति ने भावविभोर कर दिया

खबर को शेयर करे
                        रामनगर(वाराणसी।   शिवरात्रि के महा पर्व  के उपलक्ष्य में रामनगर के  कबीरपुर दरियापुर गांव मे शिवगुरु जागरण का आयोजन धूमधाम से किया गया ।जागरण की अध्यक्षता कर रहे बनवारी दास यादव ने बताया की आज शिवरात्रि के पर्व पर भगवान भोलेनाथ का विवाह एवं पूजन अर्चना किया जाता है भगवान के स्वरुप हम बाल कलाकारों को भगवान स्वरूप तैयार कर प्रकार - प्रकार के भक्ति लीला का आयोजन कर रहे है जिसमे सर्वप्रथम हमारे आये हुए अतिथियों का हम अंगवस्त्र एवं पुष्पहार देकर स्वागत किया गया एवं विशाल भंडारा में लगभग तीन हजार से ज्यादा श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया इस मौके पर शिव के रूप मे आदित्य और पार्वती के रूप मे राधा ने आये हुए जागरण मे आये  श्रद्धांलुओं को अपने कलाकृतियों से मन विभोर कर दिया गायक बनवारी दास यादव ने अपने भक्ति गीत भजन से भी श्रद्धालुओं को मन मोहित किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से भगवान दास,  दशमी प्रजापति, ऋषिकेश, डॉ रामलोचन यादव, वंशराज, शुक्खू, हीरालाल यादव, ओम प्रकाश गुप्ता, कमलेश यादव,गायक रिया यादव, सिया यादव  शिवम पटेल, गरिमा, वर्षा, ख़ुशी, आदित्य, राधा, वैष्णवी, महिमा, सोनम, परी ,श्याम दास यादव, धीरज यादव, राकेश यादव इत्यादि रहे। भगवान शिवगुरु के आरती  प्रसाद वितरण कर सुबह कार्यक्रम को समापन किया गया |
इसे भी पढ़े -  काशी में किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर श्री लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी जी का ऐतिहासिक आगमन
Jamuna college
Aditya