RS Shivmurti

युवक ने गला काट कर जांन देने का प्रयास किया। —

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

बनारस स्टेशन के प्लेटफार्म नं एक पर एक युवक ने पत्नी से विवाद के कारण अपना गला काट कर जांन देने का प्रयास किया। रेलवे पुलिस ने उसे मंडलीय अस्पताल कबीर चौरा में भर्ती कराया। जानकारी के मुताबिक आसाम निवासी जोन (३०) अपनी पत्नी से परेशान हो कर बनारस भाग आया था। वह क्षेत्र में घुमते फिरते बनारस स्टेशन के प्लेटफार्म नं एक पर बैठा था। तनावग्रस्त हो कर उसने ब्लेड से स्वयं का गला काट लिया।और वही गिर पड़ा।खून बहता देख रेलवे पुलिस ने उसे मंडलीय अस्पताल कबीर चौरा में भर्ती कराया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
Jamuna college
Aditya