


वाराणसी। ठंड और शीतलहर से बचाव के लिए रेडक्रास सोसायटी और सिंधु विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सोनिया स्थित अमर नगर कुटीया में जरूरतमंद,असहाय और गरीबों में कंबल वितरित किया गया। रेडक्रास सोसायटी के सचिव डा.संजय राय के नेतृत्व में कंबल वितरण में वेदमूर्ति शास्त्री,डिविजनल संजय कुमार राय, अरविन्द विश्वकर्मा,जेपी बलानी,रोहित बलानी,
गौतम वाधवानी,हेमन्त केशवानी,डॉ सीपी सिंह,डॉ. पीके सिंह,अरुण लखमानी,
अजय रुपेजा, रोहित बालानी आदि शामिल थे।
