


रामनगर (वाराणसी) ।शिवसेना हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता श्रृंगार गौरी का दर्शन पुजन करने के लिए जाते समय शास्त्री चौक के पास रामनगर पुलिस ने 35 शिवसैनिकों को गिरफ्तार कर लिया इसके बाद देर शाम रिहा कर दिया गया। शिवरात्रि के मौके पर दर्जनों शिव सैनिक हरिनारायण और प्रेम प्रजापति के अगुवाई में बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने के लिए रामपुर स्थित रामजानकी मंदिर के पास से जलूस निकाला । जुलूस में शामिल लोग हर हर महादेव ,बंम बंम का नारा देते हुए रामनगर चौक होते हुए शास्त्री चौक पहुंचे। शास्त्री प्रतिमा पर माल्यार्पण करके शिव सैनिक जैसे ही नीचे उतरे वैसे ही प़शासन ने निहत्थे शिवसैनिको को घेराबंदी कर के 35 शिव सैनिकों को काफी गहमागहमी के बीच गिरफतार कर थाना परिसर में ले आया गया।शाम को निजी मुचलके पर सभी को रिहा कर दिया गया। जुलूस में शामिल प्रेम प्रजापति जिला उप प्रमुख, हरिनारायण कसेरा, जिला संगठक प्रमुख,मनोज खरवार ,शंकर खरवार, कन्हैया सेठ,प्रदीप सिंह, हरिओम श्रीवास्तव, राजू खरवार, सुभाष, गणेश विश्वकर्मा,, संजय, संतोष, कृष्णा सिंह आदि लोग रहे।
