RS Shivmurti

कर्दमेश्वर महादेव मन्दिर में श्रद्धालुओं की रही भीड़

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी: कंदवा स्थित कर्दमेश्वर महादेव मन्दिर में महाशिवरात्रि पर भोर से लंबी कतार लगी रही।
कर्दमेश्वर महादेव मन्दिर से शाम को शिव बारात निकली जो चितईपुर से होकर पुनः मन्दिर पर समाप्त हुआ। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में भक्त गण नाचते गाते झूमते हुए बारात में शामिल हुए।
पुजारी अभी गिरी ने बताया कि यह मन्दिर पंचकोश का प्रथम पड़ाव है जहा भोर से भिड़ लगी थी।
इसी क्रम उत्तरी ककरमत्ता के पास शिव मन्दिर पर भंडारे का आयोजन हुआ। चांदपुर में शिव मंदिर पर भजन कीर्तन हुआ।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर सीपी और जिलाधिकारीने किया मार्कण्डेय महादेव मंदिर का निरीक्षण
Jamuna college
Aditya