RS Shivmurti

एक अनोखा मंदिर जहां पर एक ही अरघे में दो शिवलिंग स्थापित है

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

सारनाथ, वाराणसी, सनातन व आस्था की पवित्र धार्मिक नगरी काशी में आज अपने बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए चहुंओर उमड़ पड़ा जन सैलाब, इसी क्रम में पूर्वांचल में एक अनोखा मंदिर जहां पर एक ही अरघे में दो शिवलिंग स्थापित है। सारनाथ स्थित बाबा सारंगनाथ मंदिर में जल चढ़ाने के लिए सुबह से ही आस्थावानो की लंबी लाइन देखी गई। लंबी लंबी कतारों में अपने बारी का इंतजार करते हुए हाथों में जल लेकर बड़े, बूढ़े, जवान, बच्चे, महिलाएं सभी में उत्साह देखते ही बन रहा था। हर हर महादेव के नारे से पूरा क्षेत्र थोड़ी-थोड़ी देर में गूंज रहा था, इस दौरान मंदिर और उसके आसपास पूरा मेले का दृश्य नजर आ रहा था। सुरक्षा की भी माकूल व्यवस्था की गई थी, शादी वर्दी में महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मी जगह-जगह मौजूद दिखे। वही पुलिस के अधिकारी भी फोर्स के साथ लगातार चक्रमण करते हुए दिखाई दिए। समाचार दिए जाने तक सभी कुछ शांतिपूर्वक चल रहा था।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  मोबाइल रिपेयरिंग का बिना पैसा दिए युवक दुकान से हुए फरार
Jamuna college
Aditya