


अखाड़ा जुलूस मार्ग हरिश्चंद्र से धाम तक पैदल गश्त कर किया निरीक्षण

वाराणसी-पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत जूना अखाड़ा के सभापति प्रेम गिरी से की मुलाकात की साथ ही मातहतों के साथ हरिशचन्द्र घाट से श्री काशी विश्वनाथ घाम क्षेत्र तक की पैदल गश्त कर जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया ।सीपी ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर निकलने वाले अखाड़ा जूलूसों मे सुरक्षा व यातायात व्यवस्था में रस्सों के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। सुरक्षा के बावत
महाशिवरात्रि पर निकलने वाले जुलूस पर मंथन कर तैयार की रूपरेखा
संवेदनशील स्थानों पर रूफटॉप ड्यूटी रहेगी। महाकुंभ के दृष्टिगत सुगम यातायात के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान महाशिवरात्रि पर्व पर भी पूर्व की भांति रहेगा प्रभावी ऐसे में इस प्लान का शतप्रतिशत अनुपालन करना का निर्देश दिया गया है। सड़कों पर किसी भी स्थिति में वाहनों की पार्किंग न होने दिया जाए इसके लिए सख्त रूप से निर्देशित किया गया है। इस दौरान एडिशनल सीपी कानून एवं व्यवस्था डॉ. एस० चन्नप्पा, डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल, एडीसीपी ट्रैफिक राजेश पाण्डेय, एसीपी भेलूपुर डॉ. ईशान सोनी मौजूद रहे।