RS Shivmurti

विनय सिंह पिस्टल बने दी लायर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

रामनगर (वाराणसी) । दी लायर्स एसोसियेशन रामनगर का वार्षिक चुनाव रविवार को पुराना रामनगर स्थित एक लाॅन में चुनाव अधिकारी लक्ष्मेश्वर नाथ शर्मा एडवोकेट की देखरेख में संपन्न हुआ। दी लायर्स एसोसिएशन रामनगर के नए अध्यक्ष विनय सिंह को चुना गया। रविवार को सम्पन्न हुए एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी आगम एडवोकेट को हराकर जीत हासिल की। चुनाव अधिकारी लक्ष्मेश्वर शर्मा की देख रेख में हुए चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए खड़े विनय सिंह पिस्टल को 132 और आगम कुमार को 52 वोट मिले। इस तरह पिस्टल ने 80 वोटों से एकतरफा जीत हासिल की। महामंत्री पद के लिए अरुण जायसवाल और अविनाश चौहान को 66, 66 वोट मिले। अंततः निर्णय लिया गया कि दोनों को संयुक्त रूप से आगामी सत्र के लिए महामंत्री घोषित कर दिया गया। उपाध्यक्ष पद के लिए कलामुद्दीन और अजय रावत के बीच काटें की टक्कर देखने को मिली। कलामुद्दीन को 68 जबकि अजय रावत को 64 वोट मिले। इस तरह कलामुद्दीन चार वोटों के अंतर से उपाध्यक्ष चुने गए। अजीत कुमार कोषाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुन लिए गए। चुनाव के दौरान उमेश पाठक, प्रशांत सिंह, एडवोकेट,विष्णु श्रीवास्तव, अखिलेश,आजम सिद्दीकी,सुरेन्द्र, रामकुमार यादव,संतोष राम,दिनेश कुमार यादव,राजेश रंजन आदि खालिद सिद्दीकी, विश्वेश्वर चौरसिया, संतोष द्विवेदी, रामचंद्र यादव आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  उचित मूल्य पर बीज उपलब्ध कराने, कालाबाजारी रोकने तथा बीज की गुणवत्ता बनाये रखने हेतु चला व्यापक छापेमारी अभियान
Jamuna college
Aditya