RS Shivmurti

नशे में धुत कार चालक ने बच्ची संमेत कई लोग को किया घायल

खबर को शेयर करे
                       (वाराणसी) । स्थानीय थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर - पंचवटी रोड पर रविवार को दोपहर में पुलिस लिखी कार ने  मोटरसाइकिल सवार समेत आधे दर्जन से  ज्यादा लोगों को  कार से टक्कर मार कंर घायल कर दिया । जिसमें एक बच्ची की हालत ज्यादा नाजुक बताई जा रहीं हैं। आनन फानंन में स्थानीय लोगों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया । नशे में धुत कार चालक को क्षेत्रीय लोगों ने दौड़ा कर पकड़ लिया । पिटाई करने के बाद चालक रवि सिंह को पुलिस के हवाले कर दिया।
RS Shivmurti

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  सीपी ने सुगम दर्शन व सुरक्षा को परखा
Jamuna college
Aditya