


वाराणसी-महाकुम्भ प्रयागराज से श्रद्धालुओं के पलट प्रवाह को देखते हुए और यातायात व्यवस्था बनाये रखने के बावत शुक्रवार को एडिशनल सीपी डॉ. एस चन्नप्पा ने मातहतों के साथ चौकाघाट, तेलियाबाग, लहुराबीर, मलदहिया, आंध्रापुल, वस स्टेशन कैंट का पैदल गश्त किया और व्यवस्थाओं को जांचा। इस दौरान उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों को स्नानार्थियों, श्रद्धालुओं, पर्यटकों, आगंतुकों की सुगमता एवं यातायात, सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण के सम्बन्ध में निर्देशित किया। इसके बाद एडिशनल सीपी ने रामापुरा चौराहा, गोदौलिया चौराहा, चौकाघाट से गादौलिया तक जांची व्यवस्था दशाश्वमेध घाट से श्री काशी विश्वनाथ गेट न० 04 प्रवेश द्वार से प्रवेश कर मन्दिर कारिडोर, ललिता घाट एवं मन्दिर परिसर तथा पुनः गेट न० 04 से मैदागिन चौराहा एवं पुनः गोदौलिया चौराहा तक पैदल गश्त कर यहां की व्यवस्थाओं को परखा।एडिशनल सीपी ने निरीक्षण के दौरान मातहतों को निर्देश दिया कि वह इस बात का खास ध्यान रखें कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। यातायात व्यवस्था सुचारु रहे और कहीं भी अनावश्यक जाम न लगने पाए। प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी भी कीमत में चार पहिया वाहन न प्रवेश करने पाएं। उन्होंने कहा कि दिव्यांग श्रद्धालुओं का खास ध्यान रखा जाय। उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए। श्रद्धालुओं में व्यवस्था के प्रति फील गुड का अहसास हो।
