RS Shivmurti

स्कूल बैन के चपेट में आने से साइकिल सवार अधेड़ की हुई मौत

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

राजातालाब ।स्थानीय थाना क्षेत्र के गौरा गांव के सामने पंचकोशी रोड पर बुधवार को स्कूल बैन की चपेट में आने से साइकिल सवार गौरा निवासी 60 वर्षीय रमाशंकर विश्वकर्मा नामक अधेड़ की मौत हो गयी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू सिंह ने बताया कि रमाशंकर विश्वकर्मा अपने घर से साइकिल द्वारा बगल स्थित स्कूल में पढ़ाई कर रहे अपने बच्चों को लेने जा रहे थे कि अचानक पीछे से तेज रफ्तार से आ रही स्कूल बैन टक्कर मार दी जिससे रमाशंकर विश्वकर्मा के सर में काफी गहरा चोट लग गया था जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों द्वारा घटनास्थल पर ही उक्त धक्का मारने वाले स्कूल बैन को पकड़ लिया और उसी बैन से उक्त घायल अधेड़ व्यक्ति को लेकर इलाज के लिए हेरिटेज पहुंचे जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखकर बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया जहां पर डॉक्टरो ने रमाशंकर विश्वकर्मा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। घटना की सूचना पाकर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  अवैध निर्माण के विरूद्ध सील की कार्यवाही निमार्णाधीन भवनों पर नोटिस की कार्यवाही सम्पादित की गयी
Jamuna college
Aditya