


दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल ,व्हीलचेयर व सहायक उपकरण वितरण

रोहनिया।अमरावती पुरुषोत्तम राजकीय बहुउद्देशीय दिव्यांग विकास संस्थान व बचपन डे केयर सेंटर खुशीपुर में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राम प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग वाराणसी एवं चंद्रावती एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय दिव्य कला मेला एवं विशेष शिक्षकों एवं प्रशिक्षकों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध निदेशक अरविंद कुमार सिंह एवं विकास सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया।मेले में दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल व व्हीलचेयर सहित सहायक उपकरण वितरण किया गया। मेले में दिव्यांग बच्चों द्वारा निर्मित विभिन्न प्रकार के उत्पादों का स्टॉल लगाया गया जिसका अवलोकन कर अतिथियों ने काफी सराहना किया। मेले में दिव्यांग बच्चों द्वारा गीत,नृत्य, नाटक सहित विभिन्न प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रथम पाली में डॉ विनीता असिस्टेंट प्रोफेसर शिक्षा संकाय बीएचयू द्वारा विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता एवं इससे संबंधित अधिनियम के बारे में जानकारी दी तथा द्वितीय पाली में डॉक्टर सतीश कुमार मिश्रा विभाग प्रमुख मानव संसाधन प्रशिक्षण विभाग किरण सेंटर माधोपुर द्वारा दिव्यांगता विशेषज्ञता, अधिगम निर्योग्यता, बौद्धिक अक्षमता एवं विकासात्मक दिव्यंगता के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत प्रबंध निदेशक चंद्रावती एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट अरविंद कुमार सिंह ने अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर किया।संचालन प्रबंध निदेशक अरविंद कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामकेश, चंद्रकला, विनोद मौर्य, ओंकारनाथ राय, जावेद आलम, सुनील झा, अंजना सिंह, अनीता यादव आदि लोग उपस्थित रहे।