RS Shivmurti

बनारस की प्रमुख सड़कों से हटेंगे बॉटल नेक, यातायात होगा सुगम

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी – शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी ने प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण की बृहद योजना तैयार की है। इस योजना के तहत बॉटल नेक को हटाकर प्रमुख मार्गों को चौड़ा किया जाएगा, जिससे जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी।

RS Shivmurti

ये प्रमुख सड़कें होंगी चौड़ी

  1. रथयात्रा से गुरुबाग मार्ग – इस मार्ग पर लगभग 150 मीटर सड़क संकरी होने के कारण यातायात बाधित होता है। इसके चौड़ीकरण पर करीब 57 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
  2. रथयात्रा से भूलनपुर मार्ग – इस मार्ग पर खन्ना विला और आकाशवाणी तिराहे जैसे कई स्थानों पर बॉटल नेक की समस्या है। इस सड़क के चौड़ीकरण पर 164 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
  3. कैंट से लंका मार्ग – यहां जगह-जगह बॉटल नेक की समस्या बनी हुई है, जिससे यातायात प्रभावित होता है। इसके चौड़ीकरण के लिए 363 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है।
  4. भेलूपुर जलकल से रोटरी चौराहा – इस मार्ग के साथ-साथ रथयात्रा से बीटीएस स्कूल, श्रीराजबंधु स्वीट्स और भेलूपुर पॉवर हाउस तक की सड़क को भी चौड़ा किया जाएगा।
  5. लंका रविदास गेट से रवींद्रपुरी मार्ग – इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण चिह्नित कर लिया गया है।

अधिशासी अभियंता के के सिंह के अनुसार, सिगरा चौराहे से कुबेर कॉम्प्लेक्स तक की सड़क भी चौड़ी की जाएगी। हालांकि, महाकुंभ के कारण इन योजनाओं पर काम फिलहाल रुका हुआ है, लेकिन मेले की समाप्ति के बाद काम शुरू होने की संभावना है। सभी सड़कों के लिए बजट प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है।

इसे भी पढ़े -  लोडर चालक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
Jamuna college
Aditya