RS Shivmurti

रिंगरोड फेज टू पर खड़ी ट्रक में पीछे से ट्रेलर ने मारी जोरदार टक्कर

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल, ट्रेलर के उड़े परखच्चे

RS Shivmurti

लोहता: थाना क्षेत्र के रिंग रोड फेज 2 पर अकेलवा क्षेत्र के रज्जीपुर गांव अंडरपास के पास आज मंगलवार को 10 बजे राजातालाब की तरफ से हरहुआ की ओर जा रहे ट्रेलर ने रिंगरोड फेज 2 पर खड़ी ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल होकर घंटों केबिन में फसा रहा। हादसे वक्त रिंग रोड फेज टू पर घंटों यातायात बाधित रहा। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची लोहता पुलिस ने एनएचआई की मदत से जेसीबी व क्रेन के सहारे बीच सड़क पर ट्रक को किनारे कराकर बाधित यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया। बताया जाता है कि ट्रक नंबर UP 62 T 6774 पर गिट्टी लदी ट्रक रिंग रोड फेज टू पर उसका अगला चक्का पंचर हो गया जिससे चालक सुरेश ने ट्रक को बीचोबीच मेन लाइन पर खड़ी किया था।और पीछे से तेज रफ्तार आ रही ट्रेलर नंबर BR 24 GD 0988 ने खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें सवार एक खलासी जितेंद्र कूदकर अपनी जान बचाई और चालक शिवम उर्फ सोनू यादव 26 वर्ष का पैर केबिन में फंस गया। सूचना पाकर एनएचआई पुलिस ने जेसीबी व क्रेन के सहारे ट्रेलर चालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा, चालक शिवम उर्फ सोनू पुत्र जवाहर यादव ग्राम अमरा चकिया चंदौली का निवासी है जिसके पैर में गंभीर चोट आई।वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा भी पहुंचकर तत्काल बाधित यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी में 12 बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त
Jamuna college
Aditya