RS Shivmurti

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह “बब्लू” जी के प्रथम आगमन

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह “बब्लू” जी के प्रथम आगमन पर हजारों कार्यकर्ताओं द्वारा सिधौना , जौहरगंज, सैदपुर तहसील, रावल मोड़, बासुपुर आदि जगहों पर फूल मालाओं द्वारा स्वागत किया गया कार्यक्रम के संयोजक मोहित मिश्रा , आशीष श्रीवास्तव भावी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी ने सिधौना से बासुपुर तक सैकड़ों गाड़ी व हजारों कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह स्वागत किया । श्री संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं और पहलवानों से बात करते हुए कहा कि कभी भी किसी भी मौक़े पर आप हमको याद करेंगे हम आपके सुख दुःख सदैव साथ रहेंगे। कार्यक्रम संचालन संतोष मिश्रा, डॉ पंकज सिंह ने किया साथ में मंडल अध्यक्ष विजय यादव, पूनम मौर्य क्षेत्रीय मीडिया , महामंत्री सुधीर, ऋषभ सिंह , विपिन मिश्रा, शेरू ,अमित सिंह , शनि , आशुतोष,साहिल, शिवम , धीरेन्द्र, समीर, राहुल, भीम , अजीत, सैफ , राम यादव, संजय , दिलीप आदि

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  महाराष्ट्र ने सर्विसेस को 9 विकेट से हराया, रुतुराज गायकवाड़ की तूफानी पारी
Jamuna college
Aditya