magbo system

वाराणसी में स्कूल बंद, 22 फरवरी तक ऑनलाइन कक्षाओं का निर्देश

Shiv murti

वाराणसी – वाराणसी में बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। यह निर्देश नगर क्षेत्र के परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। 22 फरवरी 2025 तक सभी कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जाएंगी।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) के अनुसार, शिक्षकों को स्कूल आना अनिवार्य होगा। खंड शिक्षा अधिकारियों और सभी निजी एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों/प्रबंधकों को निर्देशों का सख्ती से पालन कराने के आदेश दिए गए हैं। इस संबंध में लिखित आदेश भी अलग से जारी किए जाएंगे।

जिलाधिकारी के इस फैसले का उद्देश्य शहर में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करना और विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। स्कूल प्रबंधन को ऑनलाइन शिक्षा की सुचारू व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti