RS Shivmurti

आलइंडिया कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आगाज

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी – 15 दिसम्बर स्वर्गीय शिव कुमार सिंह मेमोरियल प्राइज मनी इंडिया कबड्डी प्रतियोगिता आज श्री सरदार पटेल इंटर कॉलेज बावनबीघा के प्रांगण में आयोजित किया गया । इस प्रतियोगिता में प्रदेश की कुल 8 टीमो ने भाग लिया । प्रतियोगिता का उद्घाटन हरहुआ ब्लाग के प्रमुख विनोद उपाध्याय ने किया। उद्घाटन मैच लीग मैच में उत्तर प्रदेश ए और यूवा एकता कबड्डी एकादमी लखावटी बुलन्दशहर से हुआ । उत्तर प्रदेश ए टीम 40-37 अंकों से जीत हासिल की । उत्तर प्रदेश ए टीम से अर्जुन देशवाल एशियन गोल्ड मेडलिस्ट ,प्रो कबड्डी स्टार विनय तेवतिया एवं साहुल कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया। लखावटी टीम से विशाल कुमार का खेल सराहनीय रहा। दूसरे मैच में जे डी एकादमी नोएडा ने मेरठ को 42-33 के अंकों से पराजित किया। तीसरे मैच में बी के अकादमी मेरठ ने उत्तर प्रदेश बी को 39-23 के अंकों से पराजित किया। चौथे मैच में वाराणसी ने के एस एस नैन अकादमी बागपत को 42-30 के अंकों से पराजित किया। पांचवें मैच में उत्तर प्रदेश ए ने मेरठ को 45-39 से पराजित किया। छटे मैच में जे डी एकादमी नोएडा ने यूवा एकता कबड्डी एकादमी को 39-24 के अंकों से पराजित किया। सातवे मैच में के एस एस नैन अकादमी ने उत्तर प्रदेश बी को 31-22 के अंकों से पराजित किया। प्रतियोगिता में

RS Shivmurti

विशिष्ठ अतिथि सुजित कुमार यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, अखिलेश पाण्डेय केंद्रीय अध्यक्ष मेंस कांग्रेस पूर्वोत्तर रेलवे, कुलदीप सिंह अन्तर्राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी सलेक्टर , अर्जुन सिंह अन्तर्राष्ट्रीय जूनियर कोच, सुरेश कुमार सिंह चेयरमैन रेफरी बोर्ड उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन , एवं विनोद कुमार यादव, रविचंद्र यादव, जयशंकर पाण्डेय, रामपाल,मो अकरम, धीरज प्रसाद, अमित गौतम, अवनीश राय, राहुल कुमार, महेंद्र यादव, बाबूलाल यादव
आदि उपस्थित रहे । तथा दशरथ पाल,विनय कुमार सिंह एवं प्रशान्त सिंह ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। यह जानकारी राजेश कुमार सिंह महासचिव उ. प्र. कबड्डी एसोसिएशन ने दिया है। कल मैच सुबह 9:00 बजे से होगा।

इसे भी पढ़े -  डर्बीशायर क्लब के तत्वावधान में दिनांक 26.12.2024 दिन गुरुवार समय दोपहर 12:30 बजे क्लब आध्यक्ष शकील अहमद जादूगर के नेतृत्व में 87 पुण्यतिथि उमराव जान के फातमान स्थित मस्जिद काली गुम्बज के पास सिगरा में मनाई गई
Jamuna college
Aditya