RS Shivmurti

प्रयागराज से पलट प्रवाह कर स्नान एवं दर्शन पूजन हेतु कमिश्नरेट वाराणसी में आगमन कर रहे स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं/पर्यटकों/आगंतुकों की सुगमता…

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

आज दिनांक 16.02.2025 को डा0 एस् चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा महाकुम्भ 2025 प्रयागराज से पलट प्रवाह कर स्नान एवं दर्शन पूजन हेतु कमिश्नरेट वाराणसी में आगमन कर रहे स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं/पर्यटकों/आगंतुकों की सुगमता एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा भीड़ नियंत्रण हेतु वाराणसी अवस्थित कैन्ट रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या एक से नौ तक एवं विश्रामालय स्थल/होल्डिंग एरिया तथा बस स्टेशन का पैदल गश्त करते हुए भ्रमण/निरीक्षण किया गया। उक्त भ्रमण/निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं/पर्यटकों/आगंतुकों की सुगमता एवं सुरक्षा व्यवस्था/भीड़ नियंत्रण आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उक्त निरीक्षण/भ्रमण के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज/कैन्ट एवं स्टेशन मास्टर कैन्ट तथा रेलवे के अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहे|

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पावन मौके पर शिव की नगरी काशी भी पूरी तरह हुआ राममय
Jamuna college
Aditya