


वाराणसी: काशी तमिल संगमम 3.0 में शामिल होने के लिए बनारस स्टेशन पर पहला दल पहुचा है। सभी का ढोल नगाड़े के साथ माला पहनाकर तिलक लगाकर स्वागत किया गया। स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर आठ पर जिलाधिकारी एस राज लिंगम व काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने तमिल संगमम में शामिल होने आए यात्रिओ का स्वागत कर रहे थे। जिसमें व्यापारी,छात्र,शिक्षक,लेखक,कलाकार थे। सभी पर पुष्प वर्षा हो रही थी। तमिल संगमम में शामिल होने आए लोगो ने काशी में भव्य स्वागत के लिए आभार जताया।संगमम पहुचे लोगो ने ढोल नगाड़े पर जम कर नृत्य किया। बनारस स्टेशन पर यह ट्रेन सुबह सात बजे आने वाली थी जो तीन घंटे लेट सुबह 10 बजे पहुची। सभी यात्रिओ को बस के द्वारा भेजा गया।
इस दौरान डीआरएम विनीत श्रीवास्तव,एमएलसी जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा,महामंत्री संजय सोनकर,सुरेन्द्र पटेल, जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा ओपी प्रियदर्शी,मंडल अध्यक्ष प्रदीप प्रजापति,शिवानंद राजभर,पार्षद रविन्द्र सोनकर बबलू,राजेश कनौजिया,राकेश राजभर समेत अन्य मौजूद थे।
