RS Shivmurti

बिजली की शार्ट सर्किट से घर में लगी आग से लाखों का सामान जलकर हुआ राख, दो पशु झुलसे

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

राजातालाब। स्थानीय थाना क्षेत्र के जीतापुर गांव के हरिजन बस्ती में खरभन राम के घर में बीती रात लगभग 11बजे बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गयी।आग लगने से घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। घर में रखी साइकिल व बाइक भी जल गई तथा दो गाय भी आग के चपेट में आने से झुलस गयी।रात्रि को गांव के लोगों ने खरभन के घर से धुआं निकलता देखा तो आवाज लगाई। जिससे घर वालों ने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई और खूंटे से बधी पशुओं को भी बाहर निकाल कर 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को सूचना दी।ग्रामीणों की मदद से बड़े ही मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया। आग लगने से लाखों का सारा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी ली।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  केन्द्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान परिसर में अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्यवाही
Jamuna college
Aditya