RS Shivmurti

लोहता क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोटवां में युवक की हत्या कर उसके अर्धजले शव को खेत में फेंकने की घटना का सफल अनावरण, कुल 04 नफर अभियुक्त थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किये गये

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

श्रीमान पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा चोरी/लूट/हत्या की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वाछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के कुशल नेतृत्व में थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सहायता से मु०अ०स० मु0अ0स0- 35/2025 धारा 103(1),3(5),118(2),238 बीएनएस का सफल अनावरण करते हुए “आपरेशन चक्रव्यूह” के तहत मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्तगण 1. अशरफ अली पुत्र हनीफ 2. अब्दुल कादिर उर्फ लालू पुत्र मो० हुसैन 3. सुल्तान उर्फ टीपू पुत्र बाबूदीन समस्त निवासीगण मोहल्ला डिहवा कोटवा थाना लोहता वाराणसी 4. शकील उर्फ मुन्नू पुत्र हारुन निवासी मोहल्ला चौक बाजार कोटवा थाना लोहता वाराणसी को आज दिनांक 14.02.2025 को समय करीब 13.30 बजे रिंग रोड खेवसीपुर ओवरब्रीज के नीचे से गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना लोहता द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

RS Shivmurti

घटना/पूछताछ का विवरण- दिनांक 11.02.2025 को ग्राम कोटवां में प्रदीप सिंह उर्फ बाबा के सरसों के खेत में अर्धजला शव मिला था जिस सम्बन्ध में वादी मुकदमा द्वारा दाखिल तहरीर के आधार पर थाना लोहता में मु0अ0स0 035/2025 धारा 103 (1), 3 (5), 118(2), 238 बीएनएस बनाम 1. असरफ अली पुत्र हनीफ 2. मुराद अली पुत्र मंगरु 3. रिजवान प्रधान पुत्र अकरम 4. बदरुजमां पुत्र अकरम निवासीगण कोटवां थाना लोहता जनपद वाराणसी व 04 अन्य व्यक्ति नाम व पता अज्ञात पंजीकृत किया गया था। अभियोग की विवेचना मुखबिर की सूचना पतारसी व सुरागरसी से अभियुक्तगण 1-अशरफ अली पुत्र हनीफ, 2-अब्दुल कादिर उर्फ लालू पुत्र मो० हुसैन, 3-सुल्तान उर्फ टीपू पुत्र बाबूदीन निवासीगण मोहल्ला डिहवा कोटवा थाना लोहता वाराणसी तथा 4-शकील उर्फ मुन्नू पुत्र हारुन नि० मोहल्ला चौक बाजार कोटवा थाना लोहता वाराणसी का नाम प्रकाश में आया था अभियुक्तगण उपरोक्त ने दिनांक 10.02.2025 की रात्रि में बरकत शाह बनारसी मजार के पास बैठकर मृतक भैयालाल पटेल उर्फ भाईलाल पुत्र हरिराम पटेल निवासी कोटवां थाना लोहता वाराणसी के साथ शराब पी थी शराब पीने के दौरान अभियुक्तगण द्वारा भैयालाल पटेल उर्फ भाईलाल से और शराब लाने के लिये पैसे कि मांग कि गयी तो भैयालाल ने शराब के लिये पैसे देने से मना कर दिया इसी बात को लेकर चारो अभियुक्तगण ने मिलकर भैयालाल पटेल उर्फ भाईलाल को मारा पीटा तथा गढ्‌ढे में दीवार की तरफ गिरा दिया जिससे उसका सर ईट से बनी दीवार में जा लगा और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी, सबूत मिटाने के उद्देश्य से चारों अभियुक्तों ने मिलकर मृतक भैयालाल पटेल के शव को मुबारक अली के मकान के पीछे प्रदीप सिंह उर्फ बाबा के सरसो के खेत में घसीटते हुए ले जाकर डाल दिया तथा उसके ऊपर बोरा व शराब डालकर जला दिया ताकि शव की शिनाख्त न – हो सके और भैयालाल पटेल उर्फ भाईलाल कि मृत्यु का शक पड़ोस के घर वालों पर जा सके।

इसे भी पढ़े -  उत्तर प्रदेश में क्रिसमस और नए साल पर शराब की दुकानें देर तक खुलेंगी
Jamuna college
Aditya