RS Shivmurti

विकास प्राधिकरण, वाराणसी जोन-4, वार्ड-भेलपूर के प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्यवाही सम्पादित की गयी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

आज दिनांक 13.02.2025 को उपाध्यक्ष द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी जोन-4, वार्ड-भेलपूर के प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्यवाही सम्पादित की गयी तथा सम्बन्धित थाने की अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया। मौके पर जोनल अधिकारी श्री संजीव कुमार,अवर अभियंता आदर्श निराला एवं सोनू कुमार प्रवर्तन टीम उपस्थित रही l

RS Shivmurti

जोन-4 के अंतर्गत आशुतोष उपाध्याय व अन्य द्वारा भवन सं0-बी0-15/66, फरीदपुर के सटे, गौरीगंज, वार्ड-भेलूपुर जिला वाराणसी में बिना मानचित्र स्वीकृत कराये लगभग 500 वर्गफीट के क्षेत्रफल में जी+1 तलों के छत की ढलाई कर चिनाई का कार्य किये जाने पर उक्त अवैध निर्माण को सील किया गया।

(उपाध्यक्ष महोदय द्वारा आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत प्लॉट ही खरीदें तथा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।)

इसे भी पढ़े -  NFCI Hotel Management College मे नेशनल कलीनरी चैलेंज 2025 राउंड -2nd का कम्पटीशन
Jamuna college
Aditya