RS Shivmurti

मुरादाबाद में एक्सीडेंट, हेड कांस्टेबल की मौत

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

दलपतपुर जीरो प्वाइंट पर बाइक सवार 2 सिपाहियों को ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी
~~~~~
मुरादाबाद में एक हेड कॉन्स्टेबल की एक्सीडेंट में मौत हो गई। जबकि एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा बुधवार को दोपहर रामपुर रोड पर दलपतपुर जीरो प्वाइंट के पास हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। हादसे के समय हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार बाइक से साथी सिपाही मनोज कुमार के साथ फील्ड गश्त से थाने लौट रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी रण विजय सिंह, सीओ कटघर आशीष सिंह और दूसरे पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। एसएसपी सतपाल अंतिल ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। जानकारी के मुताबिक, कटघर थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार बाइक से अपने साथी कॉन्स्टेबल मनोज कुमार के साथ फील्ड में ड्यूटी पर गए थे।
वापस आते समय जीरो प्वाइंट पर ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मारी। टक्कर लगते ही राजकुमार और मनोज नीचे गिर पड़े। राजकुमार का सिर सड़क पर लगा और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हालांकि, हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें पास के निजी अस्पताल में लेकर पहुंची। लेकिन डॉक्टरों ने देखते ही राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल मनोज कुमार का इलाज चल रहा है। पुलिस ने दुर्घटना करने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया है। कॉन्स्टेबल के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने के अपराध में नामजद अभियुक्त व प्रकाश में आये 03 नफर अभियुक्तगण को थाना चेतगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया
Jamuna college
Aditya